Tuesday, November 26, 2024 at 2:40 AM

श्रीलंका की संसद में पहुंचा सियालकोट में बेरहमी से श्रीलंकाई नागरिक की हत्या करने का मामला

लाहौर से 100 किलोमीटर दूर सियालकोट में एक श्रीलंकाई नागरिक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। इसके बाद उसके शव को जला दिया गया। श्रीलंका की संसद ने इस घटना की घोर निंदा की है।

इसके साथ ही संसद ने वहां के अधिकारियों से देश में बाकी श्रीलंकाई प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया। इस घटना को लेकर श्रीलंकाई सरकार और विपक्ष दोनों एकजुट दिखे।

राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने ट्वीट कर कहा कि सियालकोट की घटना निश्चित रूप से बहुत दुखद और शर्मनाक है और किसी भी तरह से धार्मिक नहीं है।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘प्रियांथा ने कथित तौर पर कट्टरपंथी टीएलपी का एक पोस्टर फाड़ दिया, जिसमें कुरान की आयतें लिखी हुई थीं और उसे कूड़ेदान में फेंक दिया।

उनमें से ज्यादातर टीएलपी के कार्यकर्ता और समर्थक थे। अधिकारी ने कहा, ‘भीड़ ने प्रियांथा को कारखाने से खींच लिया और उसी पीट पीटी कर हत्या कर दी। ‘

Check Also

शादी से लौट रही जीप की बस से जोरदार टक्कर, सड़क पर बिखरा खून और मची चीख-पुकार; मासूमों समेत 16 लोग घायल

बलिया: बलिया जिले के रसड़ा-फेफना मार्ग पर संवरा चट्टी पर शुक्रवार को रोडवेज बस व …