Friday, September 20, 2024 at 6:37 AM

“कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद वहां पर पर्यटन और निवेश बढ़ा है”: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को एक समिट के दौरान कहा कि कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद वहां पर पर्यटन और निवेश बढ़ा है। कश्मीर के लोग शांति और सुरक्षा के बीच रह रहे हैं।

गृह मंत्री ने कहा कि भारत अब उन देशों में शामिल है जो दुश्मनों को उन्हीं की भाषा में मुंहतोड़ जवाब देता है। सीमा पार से फैलाए जा रहे आतंक को अब भारत उनके घर में जाकर खत्म करता है।
यह कारनामा अब तक अमेरिका और इस्राइल ही करते थे, अब हम भी ऐसा करने में सक्षम हैं। उन्होंने आगे कहा कि धारा 370 हटाने और आतंकवाद पर लगाम लगाने के बाद कश्मीर अब धीरे-धीरे देश के साथ एकता के साथ खड़ा हो रहा है, वह राज्य अब सामान्य हो रहा है।
उसके बाद से देश को वैश्विक स्वीकार्यता भी मिल रही है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि अब स्थित सरकार है। पहले देश में लंबे समय तक गठबंधन की सरकारों का दौर था।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …