कुछ महीने बाद होने वाले पंजाब चुनाव को लेकर दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पूरी तरह से एक्टिव मोड में नज़र आ रहे हैं. अरविंद केजरीवाल गुरुवार को पंजाब के पठानकोट का दौरा करेंगे.
आम आदमी पार्टी की ओर से अरविंद केजरीवाल के पठानकोट दौरे की जानकारी मुहैया करवाई गई है. आप के प्रदेश प्रमुख और सांसद भगवंत मान ने एक बयान में कहा कि दौरे के दौरान केजरीवाल पंजाब के लोगों के लिए अपनी चौथी गारंटी की घोषणा करेंगे.
अपने बीते तीन दौरों में अरविंद केजरीवाल किसानों, व्यापारियों को महिला वोटर्स को लुभाने की कोशिश कर चुके हैं.केजरीवाल राज्य में आप की सरकार बनने पर 300 यूनिट मुफ्त बिजली, 24 घंटे बिजली की आपूर्ति, सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज और दवाएं और महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति महीना देने का पहले ही वादा कर चुके हैं.