उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिसंबर के दूसरे सप्ताह में वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परियोजना देश के लोगों को समर्पित करेंगे.
बिमल पटेल ने एक वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि साइट को विकसित करते समय मंदिर की मूल संरचना से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है.उन्होंने कहा कि क्षेत्र को सुंदर बनाने के अलावा पर्यटक सुविधाओं को भी बढ़ाया गया है.
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ”परियोजना में मंदिर चौक, वाराणसी सिटी गैलरी, संग्रहालय, बहुउद्देशीय सभागार, हॉल, भक्त सुविधा केंद्र, आध्यात्मिक पुस्तक स्थान और अन्य निर्माण शामिल है.’
इसकी शुरुआत मार्च 2019 में हुई थी. इसके लोकार्पण का कार्यक्रम बहुत ही भव्य होगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण के दौरान पूरे एक माह तक काशी में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.