Wednesday, December 18, 2024 at 9:20 AM

सर्दी के मौसम में अपने चेहरे की बयूटी को मेन्टेन रखने के लिए आजमाएं ये सरल उपाए

मौसम भले कोई भी हो स्किन को खास देखभाल की जरूरत होती है। वहीं सर्दियों दौरान त्वचा में रूखापन बढ़ने लगता है। तेज धूप के संपर्क में आने से टैनिंग, दाग, धब्बे, पिंपल्स आदि की समस्या होने लगती है।

 ये आपकी स्किन को गहराई से पोषित करके उसे साफ, निखरा, मुलायम व जवां बनाए रखने में मदद करेगा।

ड्राई स्किन के लिए एवोकाडो और शहद फेसपैक

सर्दियों में ड्राई स्किन की समस्या अधिक होती है। इसके कारण स्किन खींची-खींची ओर डल लगने लगती है। इससे बचने के लिए आप एवोकाडो और शहद का फेसपैक लगा सकती है। इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच मैश्ड एवोकाडो, 1-1 शहद और गुलाब जल मिलाएं। तैयार पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर लगाएं।

मुंहासे हटाएगा कॉफी फेसपैक

चेहरे पर गंदगी जमा होने से मुंहासे, दाग-धब्बे आदि की समस्या होने लगती है। ऐसे में आप इससे बचने के लिए कॉफी फेसपैक लगा सकती है। इसके लिए एक कटोरी में 1 चम्मच कॉफी, 1/2-1/2 चम्मच शहद, कोको पाउडर और जरूरत अनुसार दूध मिलाएं। तैयार पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए लगाएं। 10 मिनट तक इसे लगा रहने दें।

Check Also

देश में टीबी के मामलों को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी, अभी कितनी दूर है रोग के खात्मे का लक्ष्य?

ट्यूबरकुलोसिस या क्षय रोग (टीबी) एक गंभीर समस्या है जो किसी भी उम्र के व्यक्ति …