Tuesday, September 17, 2024 at 9:40 AM

तेज रफ्तार बस के खाई में गिरने से 17 लोगों की मौत और 30 अन्य घायल

 बांग्लादेश में रविवार को एक तेज रफ्तार बस के खाई में गिर जाने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गयी और 30 अन्य घायल हो गये। यह जानकारी मीडिया की खबर से मिली।

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में मृतक संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई घायलों की स्थिति गंभीर है। मदारीपुर के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मसूद आलम ने बताया कि घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

आलम के मुताबिक, “ऐसा माना जा रहा है कि यह दुर्घटना लापरवाही से गाड़ी चलाने और बस में यांत्रिक खराबी के कारण हुई।” वहीं, दमकल विभाग के उप सहायक निदेशक शिप्लू अहमद ने कहा, “ऐसा माना जा रहा है कि तेज रफ्तार बस का पहिया फट गया और उसके चालक ने वापन पर से अपना नियंत्रण खो दिया जिससे बस खाई में गिर गई।’शोनाडांगा बस स्टेशन के अधिकारी मोहम्मद सबुज खान ने बताया कि बस में 43 से अधिक यात्री सवार थे।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …