Friday, November 22, 2024 at 8:56 AM

iPadOS 16 के 10 फीचर्स बदलेंगे यूजर्स की दुनिया, डाले एक नजर

अमेरिकी टेक कंपनी ने कम्पेटिबल डिवाइस के लिए iPadOS 16 को रोल आउट करना शुरू कर दिया है.Apple iPadOS 16 आखिरकार अंतिम उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हो गया है।

नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ यूजर्स को कई नए फीचर्स और सुधार देखने को मिले हैं, जो उनका यूजर एक्सपीरिएंस बदलने के लिए काफी हैं. iPadOS 16 में आप सेंड किए गए मैसेज को भी एडिट कर सकते हैं. ऐसे ही 10 फीचर्स हम आपके लिए लाए हैं, जो आईपैड यूजर्स की दुनिया बदल देंगे. आधारित कंपनी ने कल मैकओएस वेंचुरा और आईओएस 16.1 के साथ अपडेट जारी किया।

नवीनतम iPadOS अपडेट मेल में नए स्मार्ट टूल, सफारी में अतिरिक्त सुरक्षा और सहयोग सुविधाओं और अन्य के बीच आईक्लाउड शेयर्ड फोटो लाइब्रेरी जैसी सुविधाओं के साथ आता है।

iPad यूजर्स अब सेंड किए गए मैसेज को भी एडिट कर पाएंगे. इसके अलावा वो तय समयसीमा के अंदर भेजे गए मैसेज को अंडू भी कर सकते हैं और प्राप्त किए गये मैसेज को अनरीड भी मार्क कर सकते हैं.

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …