Friday, November 22, 2024 at 3:36 PM

रामपुर में बोले आप सांसद संजय सिंह-“होली से पहले हमारी सरकार बनी तो बिजली बिल होलिका में जला देना”

उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होना हैं जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलों में जनता के बीच पहुंचकर जन समर्थन जुटाने के प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी का गढ़ कहलाने वाले जिले रामपुर में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह एक जनसभा में पहुंचे.

संजय सिंह ने कहा कि देशभक्त वह हैं जो अपने खून पसीने से देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. संजय सिंह ने कहा पूरा हिंदुस्तान बेचने में सरकार लगी हुई.

मैंने सदन के अंदर कहा था मोदी जी जो अपने बाप दादा की संपत्ति को बढ़ाते हैं सपूत कहलाते हैं और जो बाप दादा की संपत्ति को बेचते हैं वे कपूत कहलाते हैं, एक कपूत सरकार हिंदुस्तान में चल रही है इसलिए मैं कहना चाहता हूं हमें जागना होगा.

उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव है जिसको लेकर आम आदमी पार्टी सांसद और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा अगर होली से पहले हमारी सरकार उत्तर प्रदेश में बन गई तो मैं हिंदू मुसलमान दोनों भाइयों से कहना चाहता हूं कि अपना बिजली का बिल लेकर जाना और होलिका में जला देना.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …