उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए एक योजना की शुरूआत की है. इस योजना का नाम है यूपी महिला सामर्थ्य योजना है. इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश की महिलाओं को रोजगार के लिए प्रति प्रेरित तथा उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा.
यूपी सरकार महिला सामर्थ्य योजना 2022 के जरिए महिलाओं को रोजगार के लिए प्रेरित किया जाएगा. स्थानीय संसाधनों के आधार पर होम एंड कॉटेज उद्योगों के माध्यम से उनके जीवन स्तर ममें सुधार लाने का प्रयास किया जाएगा.
इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को अपनी उजज बेचने के लिए सरकार द्वारा बाजार भी उपलब्ध करवाया जाएगा. यूपी महिला सामर्थ्य योजना 2022 को सरकार ने उत्तर प्रदेश के बजट 2021-22 की घोषणा करते हुए 22 फरवरी 2021 को शुरू कर दिया है.
इस योजना के माध्यम से महिलाओं को रोजगार के प्रति प्रेरित किया जाएगा. यूपी महिला सामर्थ्य योजना के माध्यम से महिला द्वारा संचालित किए जाने वाले उद्यमों का उत्थान किया जाएगा.