Friday, April 19, 2024 at 12:39 AM

लखीमपुर हिंसा मामले में आशीष मिश्रा की जमानत रद्द होने पर ओम प्रकाश राजभर ने दी ये प्रतिक्रिया

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत रद्द कर दी है और इसके साथ ही इस मामले की नए सिरे से सुनवाई के लिए केस को इलाहाबाद हाईकोर्ट में वापस भेज दिया है. जिसे लेकर अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की प्रतिक्रिया सामने आई है. राजभर ने कहा कि वो सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं.

SBSP के अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं, क्योंकि 8 लोगों की हत्या मामले में आरोपी को जमानत मिलना अन्याय है. इसके साथ ही राजभर ने कहा कि किसानों को तभी न्याय मिलेगा जब दोषी को सज़ा मिलेगी.

आपको बता दें कि पिछले साल 3 अक्टूबर को लखीमपुर में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी गई थी. इस हादसे में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत हो गई है. इस मामले में आशीष मिश्रा का नाम सामने आया था. यूपी एसआईटी ने इस मामले में जो चार्जशीट दाखिल की थी उसमें आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बताया गया था.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …