उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी का बिना नाम लिए जमकर निशाना साधा। कहा कि जो लोग पांच साल सत्ता से दूर रहे उनके यहां आज दो सौ करोड़ रुपए मिल रहे हैं वो पूर्व की सरकार में जनता से लूटा हुआ धन है।

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के मौके पर आगरा बटेश्वर में मुख्यमंत्री ने 230 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कुछ लोग पांच वर्षों से सत्ता से बाहर हैं, फिर भी आयकर के छापों में घरों से दो-दो सौ करोड़ रुपये मिल रहे हैं। यह पैसा कहां से आया? उन्होंने कहा कि रुपये खेत खलिहानों में उगते नहीं हैं।

योगी ने कहा कि इतना पैसा मिलने का मतलब, जब वो लोग सत्ता में थे तब उन्होंने खूब लूट-खसोट की। संस्कृति विद्यालयों का पैसा कब्रिस्तान में लगा दिया। यह पैसा पांच साल की सरकार के दौरान जनता से लूटा हुआ धन है।

योगी ने कहा कि अटल जी ने हमेशा मूल्यों सिद्धांतों की राजनीति की थी, कभी अवसरवादी राजनीति नहीं की। इसीलिए अटल जी का विपक्षी भी कभी विरोध नहीं करते हैं।