Friday, September 20, 2024 at 10:55 AM

पेशावर कोर्ट ने अपने इस फैसले से सिख समुदाय को किया नाराज, BJP नेता ने इमरान सरकार से की ये मांग

पाकिस्तान के खैबर पख़्तूनवा में पेशावर कोर्ट ने अपने एक फैसले से दुनियाभर में रह रहे सिख समुदाय को नाराज कर दिया. जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर पी सिंह ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से इसमें हस्तक्षेप की मांग की है.

दरअसल पेशावर कोर्ट ने सिख सुमदाय की ओर से लगाई गई याचिका पर फैसला सुनाते हुए आदेश दिया है कि पाकिस्तान में सिख समुदाय के लोगों को कृपाण रखने के लिए लाइसेंस लेना होगा.

उन्होंने भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त को लिखे पत्र में कहा कि “पेशावर हाई कोर्ट ने कृपाण साहिब के संबंध में एक आदेश जारी किया और 2012 की शस्त्र नीति के तहत लाइसेंस के साथ (कृपाण) श्री साहिब को रखने की अनुमति दी है. इससे दुनिया भर में सिख समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं.”

आर पी सिंह सिख समुदाय से आते हैं, ऐसे में उनका कहना है कि पेशावर हाई कोर्ट के इस आदेश पर पाकिस्तान सरकार जल्द से जल्द हस्तक्षेप कर इस आदेश को पलट दे.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …