Friday, September 20, 2024 at 6:27 AM

स्टोल की मदद से आप भी अपने सिंपल लुक में लगा सकते हैं चार-चाँद, जानिए कैसे

ऑफ़िस, कॉलेज और कैज़ुअल ओकेशन्स पर स्कार्फ़ की मदद से ख़ुद की स्टाइलिंग कर सकती हैं. स्टोल्स को स्टाइल करने के ये तरीक़े आज हम आपको बताएंगे :

हैंडबैग पर बांधे

हैंडबैग के लुक से बोर हो चुकी हैं तो उस पर वाइब्रेंट कलर का स्टोल बांधकर खूबसूरत बना सकती हैं। चाहें तो इसे पोनी का बन स्टाइल के साथ बांध सकती हैं। इसे आपको टीनएज गर्ल वाला स्टाइलिश लुक मिलेगा।

बेल्ट की तरह करें यूज

स्टोल को दुपट्टे की तरह ज्यादातर महिलाएं इस्तेमाल करती हैं, लेकिन इसे बेल्ट की तरह भी यूज किया जा सकता है। अगर आपने सूट पहना है तो इसे कमर वाले हिस्से पर बांधा जा सकता है।  दोस्तों के साथ घूमते हुए इस तरह का लुक बेहद दिलकश नजर आता है।

स्टोल्स से पाएं कंफर्टेबल लुक

कुछ ड्रेसेस के गले गहरे होते हैं या कुछ के स्ट्रेप्स जरूरत से ज्यादा पतले होते हैं। ऐसी ड्रेसेस में अगर आप कॉन्शस फील कर रही हैं तो इसके साथ स्टोल कैरी करने से आप ज्यादा कंफर्टेबल फील करेंगी। समर में टी-शर्ट्स के साथ भी इसकी पेयरिंग खूबसूरत लगती है।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …