Friday, September 20, 2024 at 5:04 PM

यूपी चुनाव 2022: 19 दिसंबर से पूरे प्रदेश में जन विश्वास यात्रा निकालेगी भाजपा, 403 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी

विधानसभा चुनाव 2022 की घोषणा से पहले लोगों को भरोसा जीतने के लिए भाजपा पूरे प्रदेश में जन विश्वास यात्रा निकालेगी। इसके लिए पार्टी स्तर पर छह क्षेत्रों के लिए अलग-अलग यात्रा की टीम और रथ तैयार किया गया है।

काशी क्षेत्र की 20 को और बाकी क्षेत्रों की यात्रा का शुभारंभ 19 दिसंबर से होगी। इन सभी यात्राओं की शुरुआत पार्टी के किसी बड़े नेता के माध्यम से होगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य बड़े नेताओं का नाम शामिल है।

कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की यात्रा का समापन कानपुर में होगा। यात्रा के शुरुआत में और समापन में जनसभा भी होगी। पूरी यात्रा के दौरान विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक जातियों के बीच संपर्क और बैठकें की जाएंगी।

रथ (बस) भगवा रंग में होगा और पूरी तरह से वातानुकूलित होगा। इस रथ के साथ 10 बड़ी कारों में यात्रा से जुड़े व्यवस्थापक भी चलेंगे। यात्रा जिस बड़े शहर में प्रवेश करेंगी, वहां पर पार्टी का कोई बड़ा नेता उसे आगे के लिए झंडी दिखाएगा। रथ में 30 लोग सवार हो सकेंगे।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …