Friday, September 20, 2024 at 3:45 AM

अमरूद की पत्तियों की मदद से आप भी बाल झड़ने की दिक्कत को कर सकते हैं दूर

बहुत कम लोग जानते हैं कि स्वाद में बेहतरीन लगने वाले अमरूद की पत्तियों से आप एक बहुत बड़ी दिक्कत दूर कर सकते हैं. यह दिक्कत भी ऐसी है जिसकी वजह से आपको दिन में कई बार शर्म का अहसास करना पड़ता है  यह दिक्कत है बालों का झड़ना. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि अमरूद की पत्तों से आप बाल झड़ने की दिक्कत को दूर कर सकते हैं. हम आपको बताते है की इसका किस तरह से प्रयोग करना होता है.

ऐसे करें इसका उपयोग

जानकारी के लिए आपकी जानकारी के लिए बताते चलें सबसे पहले अमरूद की पत्तियां  एक कटोरा लें  पत्तियों को 20 मिनट तक पानी में डालकर उबालें  उसके बाद इसे रूम के तापमान में आने तक ठंडा होने दें. हालांकि इस बात का ध्यान रहे कि जब आप इसका प्रयोग करें तो आपके बालों में कुछ भी नहीं लगा हो, इसलिए ये लगाने से पहले अपने बाल धो लें.

ऐसे भी कर सकते है प्रयोग

हम आपकी जानकारी के लिए बताते चलें की जब ये लगाएं तो इसे जड़ों में लगाने की प्रयास करें. साथ ही इसे 4 घंटे तक बालों में लगा रहने दें  इसे तौलिए से साफ करके सो जाएं.उसके बाद प्रातः काल गुनगुने पानी से धो लें  ध्यान रहे कि ज्यादा गर्म पानी प्रयोग ना करें. बता दें कि अगर आपको बाल झड़ने की दिक्कत है तो ऐसा एक सप्ताह में तीन बार कर लें, इससे आपको धीरे-धीरे फर्क नजर आने लगेगा.

Check Also

हाथों-पैरों में अक्सर होता रहता है दर्द? कहीं ये किसी गंभीर बीमारी का संकेत तो नहीं

हाथों-पैरों या शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द की शिकायत होना सामान्य है। आमतौर …