Friday, November 22, 2024 at 4:14 AM

एनएसई निफ्टी के शेयरों में मजबूती से क्या होगा इन्वेस्टर्स को कोई लाभ ?

रेलू शेयर बाजार में बीते एक हफ्ते के दौरान बढ़िया तेजी दिखी। इस हफ्ते  सेंसेक्स में एक फीसदी से अधिक का उछाल आया। इस दौरान सेंसेक्स 700.50 (1.12%) अंकों की बढ़त के साथ 63,384.58 अंकों के लेवल पर बंद हुआ।

 12 जून को सेंसेक्स 62,960.73 के लेवल पर खुला था। बीते एक हफ्ते के दौरान यह 63,520.36 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। बता दें कि सेंसेक्स का ऑल टाइम हाई 63,583.07 जबकि पिछले 52 हफ्तों का लो 50,921.22 है

50 शेयरों के इंडेक्स निफ्टी की बात करें तो शुक्रवार को समाप्त हुए हफ्ते (12 जून से 16 जून) के दौरान शु्क्रवार को यह 230.55 (1.24%) अंकों की बढ़त के साथ 18,826.00 अंकों के लेवल पर बंद हुआ।

भारतीय शेयर बाजार पर अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी का सकारात्मक असर दिखा।इस दौरान बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप दो लाख करोड़ रुपये बढ़ गया।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …