Friday, November 22, 2024 at 4:03 AM

कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव जारी, देखें प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड ऑयल 76 डॉलर प्रति बैरल के पार है. इस बीच देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार है

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल का रेट 76.61 डॉलर प्रति बैरल है. 18 जून को भी पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर ही बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का रेट

शहर का नाम पेट्रोल का रेट (रुपये प्रति लीटर) डीजल का भाव (रुपये प्रति लीटर)
भोपाल ₹108.65 ₹93.90
भुवनेश्वर ₹103.19 ₹94.76
चंडीगढ़ ₹96.20 ₹84.26
देहरादून ₹95.31 ₹90.03
गांधीनगर ₹96.64 ₹92.30
हैदराबाद ₹109.66 ₹97.82
जयपुर ₹108.78 ₹93.72
नोएडा ₹96.64 ₹89.93
पटना ₹107.95 ₹94.21
पोर्ट ब्लेयर ₹84.10 ₹79.74

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …