पिछले तीन सालों में कोरोना महामारी ने दुनिया को तबाह कर दिया है। करोड़ों लोग इस महामारी का शिकार हुए, लाखों दुनिया छोड़कर चले गए। कई विकसित देशों की स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा गई, अर्थव्यवस्था टूट गई।
शीर्ष वायरोलॉजिस्ट एरिस काटजोराकिस ने कोरोना के प्रति चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि बेशक, कोरोना एक स्थानिक बीमारी बन जाएगी, लेकिन सिर्फ इसलिए इसे हल्के में लेने की भूल न करें। उन्होंने कहा कि स्थानिक बीमारी बहुत बड़ा खतरा भी बन सकती है। बताया कि विज्ञान के संदर्भ में स्थानिक होने का अर्थ है, जब इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या मूल जनसंख्या को संतुलित कर देती है।