Saturday, November 23, 2024 at 1:43 AM

क्या Joe Biden रोक पाएंगे रूस और यूक्रेन का युद्ध, इस शर्त पर अमेरिकी राष्ट्रपति करेंगे Putin से मुलाकात

रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनातनी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के लिए तैयार हो गए हैं लेकिन उन्होंने एक शर्त रखी है कि यह मुलाकात तभी संभव है जब रूस, यूक्रेन पर हमला नहीं करेगा.

व्हाइट हाउस द्वारा जारी प्रेस में कहा गया कि अमेरिका हमेशा से कूटनीतिक रास्तों पर चलने का हितैषी रहा है. वह लगातार यह दावा कर रहा है कि रूस की कथनी और करनी में अंतर है और वह यूक्रेन पर हमले के लिए पूरी तरह से तैयार है.

जहां यूरोप की सुरक्षा और रणनीतिक स्थिरता पर चर्चा की जानी है. फ्रांस के राष्ट्रपति भवन द्वारा यह जानकारी दी गई है कि दोनों देशों के शीर्ष नेताओं की तरफ से बातचीत पर रजामंदी जताई जा चुकी है.

जारी तनावके बीच भारतीय दूतावास के अधिकारियों के परिवारों को भी वापस स्वदेश लौटने को कहा गया है.इससे पहले कीव स्थित भारतीय दूतावास ने छात्रों और भारतीय नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने की एडवाइजरी जारी की थी.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …