शादियों के इस सीजन का आज आखिरी दिन है। सर्राफा बाजारों में रौनक अब कम हो रही है, चार ट्रेडिंग सेशन में सोने का हाजिर भाव 55121 रुपये प्रति 10 ग्राम से 57772 रुपये पर पहुंच गया है।
वहीं, चांदी 61497 रुपये प्रति किलो से 66621 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।सोने-चांदी के भाव में आई अचानक उछाल के पीछे की वजह पर चर्चा करते हुए केडिया कमोडिटिज के प्रेसीडेंट अजय केडिया कहते हैं कि सोने में उछाल के पीछे 6 कारण हैं।
डॉलर का गिरना, फेड रेट बढ़ने की उम्मीद खत्म होना, मंदी का भय, अमेरिकी बैंकों का डूबना और शॉर्ट कवरिंग जैसे छह कारण हैं। केडिया कहते हैं कि बैंक के डिफॉल्ट के चलते पूरे ग्लोबल मार्केट में गिरावट का डर बना हुआ है। दुनिया भर के देशों के केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की खरीदारी जारी रहने की वजह से भी गोल्ड में तेजी देखने को मिल रही है।
एमसीएक्स ने 13 मार्च, 2023 को बुलियन ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स पर ऑल टाइम हाई टर्नओवर दर्ज किया। बुलियन ऑप्शन के लिए 9588 करोड़ के अनुबंध हुए जबकि, गोल्ड ऑप्शन में 7814 करोड़ और सिल्वर मिनी ऑप्शन में 386 करोड़ रुपये के अनुबंध हुए।