Thursday, April 25, 2024 at 12:34 PM

ऑयली स्किन हो या एजिंग की समस्या हर प्रॉब्लम के लिए विटामिन सी युक्त नींबू हैं लाभदायक

नींबू  विटामिन सी का हाईएस्ट सोर्स है विटामिन सी को चेहरे के लिए बेहद अच्छा माना जाता है. इसी वजह से ज्यादातर लोग चेहरे पर ग्लो लाने उसे जवां बनाने के लिए लेमन फेसपैक, लेमन फेस वॉश या लेमन जूस का इस्तेमाल करते हैं.

 

जिससे स्किन को फायदा नहीं उल्टा नुकसान हो जाता है आपको कई स्किन प्रॉब्लम्स को फेस करना पड़ जाता है. इसलिए आज हम आपको नींबू के रस को चेहरे पर लगाने का सही तरीका बताने जा रहे हैं इसके साथ ही आपको नींबू से जुड़े कई फायदे भी बताएंगे.

1. बेदाग़ चेहरे के लिए
नींबू का इस्तेमाल न सिर्फ खाने में किया जाता है बल्कि झाइयां, झुर्रियां सन टैनिंग को हटाने के लिए भी किया जाता है.

2. ऑयली स्किन से निजात दिलाए
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो ऐसे में नींबू का रस आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. अगर आप एक दिन छोड़कर एक दिन यानी कि आल्टरनेट डेज में नींबू का रस चेहरे पर लगाएं तो इससे आपके स्किन की ऑयलीनेस कम हो सकती है.

3. ब्राइटनेस बढ़ाए
नींबू विटामिन सी साइट्रिक एसिड से भरपूर होता है. इसलिए ये वक्त के साथ स्किन को ग्लोइंग यूथफुल बनाने का काम करता है.

4. पिम्पल रिमूविंग ऑइंटमेंट
नींबू के रस में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पिम्पल्स एक्नेस से लड़ने में मदद करते हैं. इसमें टी-ट्री ऑयल मिलाकर चेहरे पर लगाने से फायदा मिलता है.

5. एजिंग को दूर करे
नींबू में विटामिन सी होता है जो स्किन से एजिंग के लक्षणों को कम करता है. इसके जूस में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्किन टाइट बनती है.

 

Check Also

बेहद खास है हनुमान जी का ये मंदिर, यहां दर्शन के लिए पार करनी होती हैं 76 सीढ़ियां

भारत के तकरीबन हर राज्य में धार्मिक स्थल हैं। हर धार्मिक स्थल का अपना अलग …