Thursday, October 31, 2024 at 8:37 AM

जो बाइडेन और पीएम मोदी क्या कर पाएंगे पाकिस्तान से आतंकवाद का सफाया ?

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम नरेंद्र मोदी ने एक साथ मिल कर पाकिस्तान से आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। अब तक पाकिस्तानी आतंकियों को बचाने वाला उसका परम मित्र चीन भी कुछ इसी तरह की मांग करने लगा है।

 चीनी विदेश मंत्री किन गैंग ने पाकिस्तानी सेना से अपील की है कि आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की कार्रवाई करे। इसके साथ ही उन्होंने चीनी नागरिकों और प्रोजेक्ट्स पर बढ़ते आतंकी खतरे का उल्लेख करते हुए सुरक्षा करने का आग्रह किया है।

बीजिंग में किन गैंग ने पाकिस्तानी सेना की ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के प्रमुख जनरल साहिर शमशाद मिर्जा के साथ मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी सेना को धन्यवाद करते हुए कहा कि, ‘हम पाकिस्तान में चीनी कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की जा रही कोशिशों के लिए सेना का धन्यवाद करते हैं।’

चीन पाकिस्तान के साथ उसकी धरती पर कई परियोजनाओं को चला रहा है।  बीते कई वर्षों से चीनी प्रोजेक्ट और नागरिकों पर अटैक हुआ है। चीनी प्रोजेक्ट को सर्वाधिक नुकसान बलोचिस्तान के इलाके में होता रहा है।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …