Sunday, January 5, 2025 at 4:28 AM

नए साल की पार्टी के बाद थकान और हैंगओवर से हैं परेशान तो क्या करें

31 दिसंबर को नए साल के स्वागत के लिए जश्न मनाया गया होगा। वहीं कई जगहों पर 1 जनवरी को नए साल की पार्टी का आयोजन हो रहा है। ऐसे में नव वर्ष को लेकर उत्साहित लोग पार्टी में खूब नाचते-गाते हैं। बाहर का लजीज और स्पाइसी खाना, साथ ही ड्रिंक भी लेते हैं। जिसका नकारात्मक असर पार्टी के अगले दिन दिख सकता है। अक्सर पार्टी के बाद लोग थकावट महसूस करते हैं। ड्रांस करने से पैरों में दर्द, थकावट महसूस हो सकती है। वहीं नए साल की पार्टी में ड्रिंक के कारण हैंगओवर हो सकता है। इसके अलावा सर्दी में बाहर निकलने और देर रात में वापसी के कारण ठंड लगने की समस्या भी हो सकती है।

अपनी सेहत का ध्यान रखें। नए साल के जश्न में स्वास्थ्य को भूल न जाएं। उत्साह में अगर पार्टी में काफी मस्ती के बाद अगले दिन अधिक थकान व अन्य स्वास्थ्य समस्याएं महसूस हों तो आराम करें। हालांकि जिन लोगों को 2 जनवरी से दफ्तर जाना है, उनके लिए पार्टी के बाद खुद को फ्रेश बनाए रखना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में नए साल की पार्टी के बाद अगर थकान, पैर दर्द या हैंगओवर की समस्या हो और अगले दिन ऑफिस जाना हो, तो यहां कुछ आसान टिप्स हैं जो आपको जल्दी रिकवर करने में मदद करेंगे।

गर्म पानी से पैर धोएं

अगर पैरों या शरीर में दर्द है तो गर्म पानी में सेंधा नमक डालकर पैर डुबोएं। इससे पैरों की सूजन और दर्द कम होगी और मांसपेशियों को आराम मिलेगा। पैरों और तलवों की हल्के हाथों से मसाज कर सकते हैं। मसाज से रक्त संचार बढ़ता है और दर्द में राहत मिलती है। इसके अलावा पर्याप्त नींद लें। रात को पार्टी से वापस आकर फोटो के आदान प्रदान में व्यस्त न हो जाएं, बल्कि फ्रेश होकर कम से कम 6 घंटे की नींद लें। इससे शरीर की थकान दूर होती है और मस्तिष्क को भी आराम मिलता है, जिससे सुबह आप फ्रेश महसूस करेंगे।

हल्की एक्सरसाइज करें

पार्टी के अगले दिन सुबह उठें। ताजी हवा को महसूस करें और हल्की एक्सरसाइज व योग करें। इससे शरीर और मस्तिष्क को ताजगी महसूस होगी। मांसपेशियों की जकड़न कम होगी और शरीर में लचीलापन आएगा।

Check Also

अगर चाहिए 19वीं किस्त का लाभ तो भूलकर न करें ये 3 गलतियां, वरना अटक सकते हैं पैसे

हमारे देश में कई ऐसी योजनाएं हैं जिनके अंतर्गत आर्थिक मदद दी जाती है यानी …