Saturday, April 27, 2024 at 8:37 AM

जहांगीरपुरी हिंसा मामले का क्या सच में हैं अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन, बीजेपी सांसद ने किया ये बड़ा दावा

जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. वहीं बीजेपी सांसद हंसराज हंस ने हिंसा की घटना को अंतरराष्ट्रीय साजिश बताया है.

उन्होंने कहा कि यह भारत को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है. अंदर से कुछ लोग हैं, जो बाहरी ताकतों की मदद कर रहे हैं. यह पूरी तरह से प्लानिंग के तहत किया गया है.

इतना ही नहीं, बीजेपी सांसद हंसराज ने इस मामले की जांच NIA से कराए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हनुमान जयंती के मौके पर जहांगीरपुरी में जो हिंसा हुई है, इसके लिए किसी भी धर्म को दोष नहीं दे सकते. यह अंतरराष्ट्रीय साजिश है.

रविवार को पुलिस ने अमन समिति के साथ बैठक की. बैठक में समिति के सदस्यों से कहा गया कि वे सभी अपने-अपने क्षेत्र की जनता से शांति और सद्भाव बनाए रखने की गुजारिश करें. किसी भी अफवाह या फिर गलत सूचना पर भरोसा न करें.

वहीं गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि जहांगीरपुरी हिंसा के मामले में 5 और CRPF की अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किया गया है. साथ ही 500 जवान दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में तैनात होंगे. सुरक्षा-व्यवस्था में CRPF दिल्ली पुलिस का सहयोग करेगी.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …