Tuesday, May 30, 2023 at 4:54 PM

उत्तराखंड में बदले मौसम के मिजाज़, पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि

त्तराखंड में मंगलवार को दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली। बागेश्वर, उत्तरकाशी और टिहरी में झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। वहीं, मैदानी इलाकों में आज भी गर्मी से लोग बेहाल रहे।

मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।  24 और 25 मई को बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज कहीं-कहीं बारिश व तेज गर्जना, बिजली चमकने के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलेंगी।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक ब्रिकम सिंह ने बताया कि 23 से 26 मई तक के लिए बारिश, गर्जना और बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने लोगों से अलर्ट को देखते हुए सतर्क रहने की अपील की है।

पुलिस ने चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। उत्तराखंड पुलिस ने अपने ट्वीटर पर जानकारी देते हुए लिखा है कि ‘कृपया सावधानी बरतें और मौसम के अनुसार ही यात्रा करें।

Check Also

फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, 1856 अभ्यर्थियों के लिए आई खुशखबरी

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। चुने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *