Tuesday, May 30, 2023 at 3:33 PM

बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पहुंची कंगना रनौत, महादेव की पूजा अर्चना में दिखी लींन

कंगना रनौत ने किया केदारनाथ का दौरा बुधवार को कंगना रनौत बाबा के दर्शन करने केदारनाथ पहुंचीं। इसकी एक झलक एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। महादेव के दर्शन करने के बाद एक्ट्रेस के चेहरे पर भी खुशी साफ नजर आ रही है.

कंगना रनौत केदारनाथ जाती हैं: केदारनाथ की चार धाम यात्रा पिछले महीने अप्रैल से शुरू हो चुकी है। रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। आम लोगों से लेकर फिल्मी सितारे भी बाबा के बड़े भक्त हैं और ऐसे में वे उनके दर्शन के लिए केदारनाथ पहुंच रहे हैं.

एक झलक एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।  उन्होंने केदारनाथ मंदिर में मत्था टेका और भगवान का आशीर्वाद मांगा। कंगना ने भी महादेव को देखकर हर-हर महादेव के नारे लगाए।

कंगना रनौत का नाम बी-टाउन की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में शामिल है, जो रील लाइफ के अलावा रियल लाइफ में भी भगवान शिव की बहुत बड़ी भक्त हैं। एक्ट्रेस हर साल महाशिवरात्रि पर बाबा की धूमधाम से पूजा-अर्चना करती हैं।

Check Also

लुंगी पहनकर खूब नाचे सलमान खान, आईफा अवॉर्ड्स नाईट में जमकर किया डांस

आईफा अवॉर्ड्स एक शानदार नोट पर खत्म हुआ। हर बार की तरह इस बार भी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *