Monday, December 11, 2023 at 11:28 PM

ऋषिकेश-चंबा-धरासू हाइवे पर हुआ बड़ा हादसा, सड़क से नीचे पलटा आर्मी का ट्रक

षिकेश-चंबा-धरासू हाइवे पर सोमवार को बेमर के पास सेना का ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से 20 मीटर नीचे पलट गया। जिससे ट्रक चालक जवान की मौत हो गई और सहायक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

 घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। सेना का ट्रक रुड़की से चावल लेकर उत्तरकाशी हर्षिल जा रहा था। इस दौरान बेमर के पास ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गया। जिससे चालक असलम (36) की मौत हो गई।  गंभीर रूप से घायल सहायक चालक सर्वर आजम (45) को पीएचसी फकोट में भर्ती कराया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद जवान को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

मृतक जवान 5009 एएससी यूनिट जोशीमठ में तैनात था। वहीं घायल जवान 22 जीडीआर जोशीमठ यूनिट में तैनात है। उन्होंने बताया कि अभी घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। सेना की यूनिट को सूचना भेज दी गई है।

Check Also

उत्तराखंड: नकली दवाओं के सौदागरों का भंडाफोड़, 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज

उत्तराखंड में नकली दवाओं के सौदागरों को नेटवर्क टूट नहीं रहा है। लगातार कार्रवाई के …