Tuesday, October 3, 2023 at 11:46 AM

विराट कोहली ने हाथ में पहनी रोलेक्स की इतनी महंगी वाच, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली से अमीर कोई भी खिलाड़ी नहीं है. स्टॉक ग्रो कंपनी के मुताबिक रन मशीन की नेटवर्थ 1050 करोड़ रुपये बताई गई है. कोहली को बीसीसीआई की तरफ से सालाना 7 करोड़ रुपये मिलता है.

इतनी ज्यादा कमाई के बाद कोहली का खर्चा भी आसमान छूता है. सबसे पहले बात करते हैं विराट की घड़ी की. रन मशीन के पास रोलेक्स डेटोना रेनबो एवरेज गोल्ड नाम की वॉच है, जिसकी कीमत 69 लाख रुपये से लेकर 87 लाख रुपये तक है. एक ऑडी कार की कीमत के बराबर विराट हाथ में घड़ी पहनते हैं. एक लग्जरी ऑडी A4 की कीमत 43 लाख रुपये से शुरू होती है. 

 आईपीएल की, तो कोहली को आरसीबी के द्वारा साल का 15 करोड़ रुपये दिया जाता है. ब्रांड एंडोर्समेंट से किंग कोहली 175 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं. वहीं, एड शूट के लिए विराट 7.5 करोड़ रुपये से लेकर 10 करोड़ रुपये तक का चार्ज करते हैं. विराट कोहली एक प्रचार के लिए इंस्टाग्राम पोस्ट पर 8 करोड़ रुपये कमाते हैं. 

Check Also

आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 ग्रुप-ए प्वाइंट्स टेबल हुआ रिलीज़, डालिए एक नजर

वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के 9वें और 10वें मुकाबले में क्रमश: वेस्टइंडीज और नीदरलैंड्स ने  …