Sunday, October 20, 2024 at 9:18 AM

बड़े मुकाबलों के क्रिकेटर माने जाने वाले ‘विराट कोहली’ ने 50वें और 75वें टेस्ट में किया था ऐसा प्रदर्शन

15 माह और 29 पारियों से विराट कोहली का बल्ला भले ही टेस्ट मैच में शतक की बाट जोह रहा है, लेकिन यह दिग्गज इस बात को साबित कर चुका है कि वह बड़े मुकाबलों के क्रिकेटर हैं।

विराट यह साबित कर चुके हैं कि अपने यादगार मुकाबलों में वह उल्लेखनीय प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटते हैं। उन्होंने अपने 50वें, 75वें और कप्तानी के पहले टेस्ट में एक या दो नहीं बल्कि चार शतक जड़े हैं। विराट ने अपना 50वां टेस्ट 2016 में विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। यहां उन्होंने पहली पारी में 167 और दूसरी पारी में 81 रन बनाए।

विराट ने 75वां टेस्ट 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेला था। यहां भी उन्होंने 123 और 17 रन की पारियां खेलीं। कप्तानी का पहला टेस्ट भी विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडीलेड में 2014 में खेला था।

विराट कोहली अपने सौवें टेस्ट मैच में 8000 रन बनाने से महज 38 रन दूर हैं। अगर वह इस टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं तो दुनिया के 14वें और देश के पांचवें सबसे तेज आठ हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर होंगे।

Check Also

ओलंपियंस से मिले पीएम मोदी, बोले- देश का गौरव बढ़ाएंगे भारतीय खिलाड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विश्वास जताया कि ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय …