Tuesday, September 17, 2024 at 10:58 AM

राशिद खान का गोलगप्पे खाते हुए विडियो हुआ वायरल, कहा-“जिंदगी का असली मजा…”

इस सीजन तीन गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा 19 विकेट चटकाए हैं और राशिद उनमें से एक है.  राशिद अपनी सफलता का मजा भारत में तरह-तरह के खाने के व्यंजनों को चखकर ले रहे हैं.

राशिद खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह गोलगप्पे खाते नजर आ रहे हैं. इसमें राशिद का साथ देते हुए मोहित शर्मा भी दिख रहे हैं.

वीडियो में राशिद कह रहे हैं- जिंदगी का असली मजा गोलगप्पे में है..गोलगप्पे में है भई.”राशिदा का ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. उनके इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.

 

Check Also

भारतीय टीम के कोच जीवनजोत के बेटे का शानदार प्रदर्शन, कनाडा के लिए जीता स्वर्ण पदक

भारतीय कंपाउंड तीरंदाजी टीम के कोच जीवनजोत सिंह तेजा के पुत्र हरकुंवर सिंह तेजा ने …