Friday, November 22, 2024 at 7:45 PM

कोरोना के नए वेरिएंट ‘Omicron’ के खिलाफ कारगर साबित होगी वैक्सीन ? Pfizer, BioNTech ने दिया ये बयान

दुनियाभर में इस वक्त कोरोना के नए वेरिएंट ‘Omicron’ को लेकर चिंता का माहौल बना हुआ है. इसके साथ ही, इस बात पर भी मंथन होने लगा है कि क्या कोरोना वायसर की मौजूदा वैक्सीन इस नए वेरिएंट के खिलाफ काम करेंगी या नहीं.

अब फाइजर और बायोएनटेक ने इस संबंध में बयान जारी किया है. बयान में कहा गया कि वह इस बात को लेकर निश्चितता नहीं है कि उनका टीका नए COVID-19 वेरिएंट ‘Omicron’ के खिलाफ कारगर साबित होगा या नहीं.

कंपनियों ने बयान में कहा, ‘फाइजर और बायोएनटेक को उम्मीद है कि वह लगभग 100 दिनों में नए वेरिएंट के खिलाफ वैक्सीन विकसित करने और उत्पादन करने में सक्षम हैं, जो नियामक अनुमोदन के अधीन है.” स्पुतनिक की रिपोर्ट के अनुसार, फाइजर और बायोएनटेक ने कहा कि वे अगले दो हफ्तों के भीतर ‘Omicron’ पर अधिक डेटा की उम्मीद करते हैं.

फाइजर और बायोएनटेक ने कहा कि ऐसा देखा गया है कि यह वेरिएंट पहले वालों से काफी अलग है. दवा कंपनियों ने इस बात को रेखांकित किया कि उन्होंने महीनों पहले अपने टीके को नए संभावित वेरिएंट के अनुकूल बनाने पर काम करना शुरू कर दिया था.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …