Friday, November 22, 2024 at 11:03 AM

Uttarakhand Election 2022: खटीमा विधानसभा सीट के लिए आज नामांकन दाखिल कर सकते हैं सीएम पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन करेंगे। वहीं 28 जनवरी को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है।

आज गुरुवार को अधिक संख्या में प्रत्याशी नामांकन भर सकते हैं।विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को कलक्ट्रेट में भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बसपा समेत विभिन्न दलों और निर्दलीय प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र जमा कराएंगे।

धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विनोद चमोली, कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल और निर्दलीय प्रत्याशी बीर सिंह पंवार ने नामांकन दाखिल किया। हल्द्वानी विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने नामांकन भरा है।

टिहरी में प्रतापनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नेगी ने और टिहरी विधानसभा सीट से यूकेडी प्रत्याशी उर्मिला महर ने नामांकन दाखिल किया। मसूरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी गोदावरी थापली नामांकन भरा।

वहीं विधानसभा चकराता से एक, विकासनगर से दो, सहसपुर से चार, धर्मपुर से 11, रायपुर से दो, कैंट से पांच, डोईवाला से दो और ऋषिकेश से छह नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।

Check Also

सभी जिलों से 250 वर्ग मीटर से अधिक भूमि खरीद का ब्योरा तलब, CS ने मांगी रिपोर्ट

देहरादून:  सरकार ने प्रदेश में भूमि खरीद की जांच का दायरा बढ़ा दिया है। मुख्य …