Saturday, October 19, 2024 at 8:54 PM

Uttarakhand: बीजेपी और कांग्रेस के बीच जारी काटे की टक्कर, राज्य में रुझानों के अनुसार बीजेपी को मिली बहुमत

भारत निर्वाचन आयोग  के आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड  में बीजेपी  और कांग्रेस  के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. हालांकि दस बजे तक के रुझानों में बीजेपी 25, कांग्रेस 17 और बसपा  दो सीटों पर आगे चल रही है.

उत्तराखंड में वोटों की गिनती जारी है. चुनाव आयोग के आंकडों के अनुसार उत्तराखंड में अभी तक 48 सीटों के रुझान आए हैं. आयोग के आंकड़ों के अनुसार बीजेपी 26 सीटों पर आगे चल रही है.

अगर वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 43.49%, कांग्रेस को 39.46%, बसपा को 5.46% और आप को 4.81% वोट हासिल हुआ है. ऐसे मे देखा जाए तो राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बाद वोटिंग प्रतिशत के मामले में बसपा का नंबर आता है. बसपा के बाद राज्य में आम आदमी पार्टी चौथे नंबर पर है.

चुनाव आयोग ने अभी तक उत्तराखंड में बीजेपी नेता और राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी की खटीमा सीट पर कोई अपडेट जारी नहीं किया है.   निर्दलीय और एक उत्तराखंड जनएकता पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

 

Check Also

हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम में की डकैती, वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार

हरिद्वार:  हरिद्वार में रविवार को दिन दहाड़े डकैती की घटना से हड़कंप मच गया। हथियारबंद …