Saturday, April 27, 2024 at 4:31 AM

रूखे बालों को मुलायम व रेशमी बनाने के लिए इन सिंपल स्टेप्स का करें प्रयोग

महिलाएं लंबे और मुलायम बाल पाने के लिए काफी कोशिशे करती है. कुछ तरीकें काम करते है और कुछ नहीं. अगर आप तेजी से लंबे बाल पाना चाहती हैं, तो यहाँ कुछ तरीकें दिए गए हैं.यह सुमेल बालों को नमी प्रदान करता हैं और रूखे बालों को मुलायम व रेशमी बनाने के लिए उन्हे दुरुस्त करता है.

केले में विटामिन A, B, C और E होते हैं जो खराब और डैमेज बालों को सही करने और बाल को शाइनी बनाने में मदद करते हैं।अपने बालों को, 20 मिली लीटर नारियल तेल और कुछ केले से बने हेयर मास्क से पोषण दें.

सामग्री
केला- 1
नारियल का तेल-1 बड़ा चम्‍मच

बनाने का तरीका
इसके लिए केले को अच्छे से मैश करके उसमें नारियल तेल मिला लें।
फिर इस मिक्सचर को बालों में अच्छे से लगा लें।
बालों में इसे तीस मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें।
फिर बालों को एक अच्छे शैंपू से धो लें।

Check Also

मलेरिया के लक्षण और कारण, जानिए इस रोग से बचाव के तरीके

आज यानी 25 अप्रैल को वैश्विक स्तर पर मलेरिया दिवस मनाया जाता है। हर साल …