Tuesday, September 17, 2024 at 10:27 AM

मुंहासों के दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस प्रकार करे प्रयोग

ग्लोइंग और स्वस्थ त्वचा कौन नहीं चाहता, लेकिन आप अपनी त्वचा की देखभाल कैसे करते हैं यह आप पर निर्भर है। कामकाजी महिलाओं के पास खुद की देखभाल करने का समय नहीं होता है।

• मुंहासों के दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी में नींबू का रस और थोड़ा सा ग्लिसरीन और गुलाब जल मिलाकर त्वचा पर तब तक लगाएं जब तक यह सूख न जाए, फिर चेहरे को साफ पानी से धो लें.
• बेसन में आधा चम्मच हल्दी और शहद और बादाम का तेल मिलाकर त्वचा पर पैक की तरह लगाकर सूखने पर मलें, इसके नियमित इस्तेमाल से त्वचा की रंगत में निखार आता है और दाग-धब्बे भी दूर होते हैं

• केसर के तेल को मलाई में मिलाकर चेहरे और हाथों और पैरों की त्वचा को कोमल, मुलायम और आकर्षक बनाने के लिए मालिश करें, इसका प्रयोग रूखी और रूखी त्वचा के लिए बहुत उपयोगी और लाभकारी होता है।

• हल्दी-नींबू के रस की कुछ बूंदों को मलाई में मिलाकर त्वचा पर लगाएं। इसके प्रयोग से त्वचा कोमल, कोमल और आकर्षक बनती है।

Check Also

गणपति विसर्जन से पहले अपने हाथों पर रचाएं खूबसूरत मेहंदी

हिंदू धर्म में जब भी कोई शुभ काम होता है, तो उससे पहले महिलाएं अपने …