Tuesday, September 17, 2024 at 1:21 AM

UPTET 2021: आज दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा, कोविड पॉजिटिव कैंडिडेट्स के लिए ये खास इंतजाम!

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) आज  यानी 23 जनवरी को आयोजित की जा रही है. UPTET परीक्षा दो पालियों में सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए खास बंदोबस्त किए गए हैं.

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा  की पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:00 से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद 2:30 से 5:00 बजे तक होगी.

पहली पाली में प्राथमिक स्तर के लिए 12,91,627 और दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 8,73,552 कैंडिडेट्स को सम्मिलित होना है. परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन सहित कोई भी इलेक्ट्रानिक उपकरण साथ लेकर जाने की इजाजत नहीं है.

बता दें कि पहले एग्‍जाम 28 नवंबर 2021 को आयोजित किया जाना था जो पेपर लीक की घटना के चलते स्‍थगित कर दिया गया. इसके बाद छात्रों के कड़े विरोध के बाद प्रशासन ने एग्‍जाम की नई डेट जारी की. एग्‍जाम सेंटर्स की छंटनी की गई और खराब छवि वाले सेंटर्स को लिस्‍ट से हटा दिया गया.

Check Also

मुंबई में भारी बारिश के चलते घाटकोपर इलाके में एक रिहायशी इमारत गिरी, मलबे में फंसे दो लोग

मुंबई में मानसून के दस्तक देते ही भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। …