भारत के तेज गेंदबाद उमेश यादवकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर भी ऐसी वैसी नहीं है, बाबा महाकाल दर्शन की है.उनके साथ उनकी पत्नी तान्या वाधवा भी मौजूद हैं.
कई सेलिब्रेटी सबके समाने हिंदू धर्म को स्वीकारने में झिझक महसूस करते थे. उन्हें खुद को हिंदू कहने में शर्म आती थी. वे युवाओं का आर्दश बने रहने के लिए सेकुलर का चोला ओढ़े रहते थे.
ऐसे में उमेश यादव की ऐसी तस्वीर आना सकारात्मक संदेश है. कुछ सालों पहले लोग ऐसी तस्वीरें शेयर करने में शर्म महसूस करते थे आज यही तस्वीर हमारे लिए गर्व का पहलू है.
अपने संस्कृति का पालन करने में कोई शर्म नहीं होना होना चाहिए. उन्होंने बताया है कि हम कितनी उंचाई पर ही क्यों ना पहुंच जाएं मगर अपनी जड़ें हमेशा अपनी संस्कृति और जमीन से जुड़ी रहनी चाहिए. जो इंसान अपनी जड़ों को भूल जाएगा बाहर से कितना भी चमक ले, अंदर से खोखला ही रहेगा. वह वोक पर्सन बन सकता है, आऊ-माऊ-चाऊं कर सकता है मगर लोगों की नजरों में उसकी कोई कीमत नहीं रहेगी.