Saturday, November 23, 2024 at 2:22 AM

Ukraine Conflict: ब्रिटेन के PM ने दी सख्त चेतावनी कहा-“अगर रूस यूक्रेन पर हमला करता है तो दूसरे विश्वयुद्ध से ज्यादा तबाही होगी”

रूस और यूक्रेन के विवाद में अमेरिका समेत पूरे यूरोप में रूस के साथ तनाव बढ़ता ही जा रहा है. इसी सैन्य और राजनयिक तनाव के बीच ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने एक टीवी चैनल को दिये गये इंटरव्यू में कहा है कि अगर रूस यूक्रेन पर हमला करता है तो दुनिया में द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे ज्यादा तबाही हो सकती है.

उन्होंने कहा कि मैं रूस को एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि यदि रूस के राष्ट्रपति यूक्रेन के साथ युद्ध शुरू करने का प्रयास करते हैं तो हम रूस और उसके सहयोगी देशों पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने के साथ उनको रोकने के लिये सभी जरूरी कदम उठाएंगे.

बोरिस जॉनसन ने यह भी कहा कि यूक्रेन के नागरिकों को अपने देश की रक्षा करने का नैतिक और कानूनी अधिकार है. मेरा मानना ​​है कि यूक्रेनी एकजुट होकर किसी भी हमले का विरोध करेंगे. इस तबाही से किसी का फायदा नहीं होगा. रूस को एक ऐसे देश को बर्बाद करने से बचना चाहिये जिसे स्लावों (यूरोप की एक जनजाति) ने मिलकर बनाया है.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …