Saturday, November 23, 2024 at 7:48 AM

73वें गणतंत्र दिवस पर राफेल, सुखोई, अपाचे सहित अन्य फाइटर जेट्स ने दिल्ली के राजपथ पर दिखाई अपनी धमक

73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली के राजपथ में कई दिलकश नजारे देखने को मिले. पहले जहां अलग-अलग राज्यों की झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया, वहीं इसके बाद भारतीय एयरफोर्स की ताकत देखने को मिली.

राजपथ पर वायुसेना के कई विमानों ने अपने करतब दिखाए. एयरफोर्स के फाइटर जेट्स ने अलग-अलग फॉर्मेशन बनाए. जिसमें राफेल, सुखोई, जगुआर , एमआई-17 और अपाचे हेलीकॉप्टर नजर आए. फॉर्मेशन की अगर बात करें तो मेघना, एकलव्य, बाज, तिरंगा, विजय और सबसे खास अमृत फॉर्मेशन रहा.

इसमें से सबसे खास राफेल विमानों का विनाश फॉर्मेशन रहा. इस फॉर्मेशन में 5 राफेल विमान एक साथ नजर आए. इसके अलावा लोगों के लिए एयरफोर्स के ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट C-130J सुपर हरक्युलिस को देखना भी काफी दिलचस्प रहा. इन विमानों के कॉकपिट में कैमरे लगाए गए थे, जिनसे आसमान में उड़ते बाकी विमानों की तस्वीरें ली गईं.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …