Friday, March 29, 2024 at 12:13 AM

कनाडा में बर्फीले तूफान के चलते दो लोगों की मौत, कई इलाकों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

अमेरिका के बाद कनाडा भी बर्फीले तूफान की चपेट में हैं। जहां अमेरिका के अरकंसास और कैलिफोर्निया प्रांत में हाल ही में विनाशकारी तूफान ने तबाही मचाई थी, वहीं अब कनाडा के क्युबेक प्रांत में गुरुवार को आए बर्फीले तूफान के चलते दो लोगों की मौत हो गई। कनाडा में आए बर्फीले तूफान के बाद कई इलाकों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है।

तूफान के चलते राज्य की बिजली की व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। बर्फीले तूफान के साथ ही तेज बारिश भी हुई और कई पेड़, मकान क्षतिग्रस्त हुए। बिजली के खंभे भी गिर गए।  जनजीवन पटरी पर लाने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।

क्युबेक प्रांत में गुरुवार को आए बर्फीले तूफान और बारिश की वजह से राज्य के लाखों घर अंधेरे में रहने को मजबूर हैं।70-80 फीसदी घरों में शुक्रवार रात तक स्थिति सामान्य हो जाएगी।  सात लाख लोग अभी भी बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं। इनमें से आधे लोग करीब साढ़े तीन लाख मांट्रियल शहर में रहते हैं।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …