Friday, May 17, 2024 at 10:21 AM

मुंबई गवर्नमेंट पुलिस का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, जीआरपी ने ट्वीट कर दी जानकारी

 मुंबई रेलवे पुलिस  का ट्विटर अकाउंट हैक होने की जानकारी सामने आई है। रेलवे पुलिस कमिश्नर ने ट्वीट करके मुंबईवासियों को सचेत किया है।इस हैकिंग के बाद @GRPMumbai के ट्विटर हैंडल से एलन मस्क के कई सारे ट्वीट को री-ट्वीट किया गया.
उन्होंने आम जनता से अपील की है कि इस ट्विटर हैंडल से जो भी नए ट्वीट किये जाएंगे उस पर भरोसा न करें। उन्होंने ट्विटर अकाउंट के जल्द शुरू होने की उम्मीद जताई।  अकाउंट को फॉलो करने वालों से अपील की गई है कि किसी भी तरह की शिकायत के लिए 1512 पर कॉल करें।

रेलवे पुलिस कमिश्नर ने ट्वीट कर कहा, “प्रिय मुंबईवासियों, यह हमारे संज्ञान में आया है कि जीआरपी मुंबई का ट्विटर हैंडल हैक कर लिया गया है। कृपया अगली सूचना तक इस अकाउंट से दी गई किसी भी जानकारी पर भरोसा न करें।

संबंधित एजेंसियां अकाउंट पर फिर से नियंत्रण हासिल करने पर काम कर रही हैं। तब तक आप अपने प्रश्नों और शिकायतों की रिपोर्ट @cpgrpmumbai ‘1512’ पर कर सकते हैं।“

Check Also

बहू को स्टेशन से लेने जा रहा था परिवार, अनियंत्रित स्कॉर्पियों डिवाइडर से टकराई; पांच लोग घायल

आजमगढ़:  आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कैथीशंकरपुर स्थित ओवरब्रिज पर मंगलवार को अनियंत्रित …