Saturday, November 23, 2024 at 6:17 AM

बालों को नया लुक देने के लिए आप भी आजमाएं ये सिंपल स्टेप्स

स्टाइलिश दिखने के लिए महिलाएं बालों को कई तरह के स्टाइल देने के लिए कई तरीके अपनाती हैं, अगर आप भी अपने बालों को एक अलग और नया लुक देना चाहती हैं, तो आपको इन टिप्स को जरूर आजमाना चाहिए। आप अपने बालों में रोल बना सकते हैं, इसके लिए आप कान से कान की मांग निकाल सकते हैं और बालों को दो भागों में विभाजित कर सकते हैं।

 

सबसे पहले अपने बालों को ऊंची पोनीटेल में बांध लें। इसे आम रबरबैंड से बांधे और एक बार बाल पूरी तरह से पोनीटेल के अंदर आ जाएं तो उसके बाद आप अपने बालों में जूड़ा पफ लगाएं। ये बहुत मोटा रबरबैंड जैसा पफ होता है जो पोनीटेल के इर्द-गिर्द पहना जाता है।

स्टेप 2-
जूड़ा पफ को अपनी जगह पर रखने के लिए एक या दो जूड़ा पिन भी इस्तेमाल करें। ये आसान हेयरस्टाइल आपका ज्यादा समय नहीं लेगी। अब पोनीटेल के बालों से जूड़ा पफ को कवर कर लें। और यहां भी रबरबैंड लगा दें ताकी जूड़ा अपनी जगह से हिले नहीं।

स्टेप 3-
अब सामने की तरफ से शुरू करते हुए अपने बालों में जूड़े के इर्द-गिर्द चोटी बनाना शुरू करें। ये चोटी उन बालों की बनेगी जो अभी भी खुले हैं। जैसा तस्वीर में दिखाया गया है उस तरह से बाल लें। एक तरफ से शुरू करते हुए दूसरी तरफ तक। धीरे-धीरे सारे बालों को कवर करें। इसे आप फ्रेंच ब्रेड हेयरस्टाइल जैसे भी बना सकती हैं। एक तरफ से दो पार्टीशन लेकर तीसरी तरफ का पार्टीशन बचे हुए बालों से लेती जाएं।

स्टेप 4-
जहां भी जरूरत लगे वहां आप हेयर पिन लगाएं। आखिर में जाकर पूरी चोटी को जूड़े में लपेट दें और हेयर पिन से फाइनल टच दें।

 

Check Also

500 की साड़ी भी लगेगी हजारों की, जब साथ पहनेंगी ऐसी डिजाइन के ब्लाउज

साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे महिलाएं घर में होने वाली पूजा-पाठ से लेकर शादी-विवाह …