Friday, November 22, 2024 at 8:51 AM

आज शुरुआती कारोबार में शेयर मार्किट में दिखी बढ़त, इन शेयरों में करें इन्वेस्ट

मजबूत वैश्विक रुझान के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयर में तेजी के चलते प्रमुख शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बढ़त देखी गई।हालांकि बजाज फाइनेंस ट्विंस, ऑटो, बैंकिंग और फाइनेंस सर्विसेस और मेटल शेयरों ने गिरावट को कुछ हद तक सीमित कर दिया। कल सेंसेक्स 152.18 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,541.39 पर और निफ्टी 39.90 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,692.20 पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी और भारतीय स्टेट बैंक बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.35 प्रतिशत और 0.6 प्रतिशत की तेजी आई। कल के ट्रेड में Strides Pharma Science और Indraprastha Gas में एक्शन देखने को मिला।

इससे पहले बुधवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 152.18 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,541.39 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 39.95 अंक यानी 0.25 प्रतिशत टूटकर 15,692.15 अंक पर बंद हुआ था।आज सुर्खियों में रहने वाले RIL, Usha Martin, Jyothy Labs और अन्य स्टॉक्स इस स्टॉक ने वीकली चार्ट पर एक बुलिश AB=CD पैटर्न भी बनाया है। इसके साथ ही रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 30 लेवल के पास एक इंपल्सिव स्ट्रक्चर बना रहा है।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …