Saturday, April 20, 2024 at 7:10 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टिम कुक ने की मुलाकात, विभिन्न मुद्दों पर की वार्ता

दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी टिम कुक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और देश में अपने विस्तार एवं निवेश की प्रतिबद्धता जताई।

सात साल बाद भारत दौरे पर आए कुक ने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात की तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा कि एप्पल भारत के भविष्य पर प्रौद्योगिकी के सकारात्मक प्रभाव डालने की उनकी सोच से सहमत है।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी कुक के साथ मुलाकात को खुशनुमा बताते हुए एक ट्वीट में कहा, विभिन्न मुद्दों पर आपके साथ विचारों का आदान-प्रदान कर खुशी हुई। भारत में प्रौद्योगिकी के दम पर हो रहे व्यापक बदलावों पर भी चर्चा हुई।

अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान कुक ने सूचना प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर से भी मुलाकात की।

दोनों मंत्रियों ने भारत में एप्पल की गतिविधियों को बढ़ाने से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होने की जानकारी अपने ट्वीट में दी।  कुक ने भारत में एप्पल का कलपुर्जा आपूर्ति आधार बढ़ाने में सरकार से समर्थन मांगा है।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …