Saturday, November 23, 2024 at 9:56 PM

मैनपुरी में भाई दूज के मौके पर पसरा मातम, चाय पीने से दो बच्चों सहित तीन की मौत

त्तर प्रदेश के मैनपुरी में बृहस्पतिवार सुबह चाय पीने से दो बच्चों सहित तीन की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है। रविंद्र सिंह अपने बेटे शिवनंदन और परिवार के अन्य सदस्यों से मिलने भाई दूज का त्योहार मनाने आए थे।

गांव नगला कन्हई निवासी शिवनंदन के घर बृहस्पतिवार सुबह भाई दूज की तैयारी चल रही थी। 55 वर्षीय ससुर रविंद्र सिंह निवासी तिलकपुर जनपद फिरोजाबाद घर आए हुए थे। उनकी बहू ने सभी रिश्तेदारों के लिए चाय बनाई। चाय पीते ही रविंद्र सिंह बेहोश हो गया। कुछ मिनट बाद, छह और पांच साल की उम्र के उनके दो पोते भी बेहोश हो गए।

सभी लोग चाय पीने के लिए बैठे थे, तभी पड़ोस में रहने वाले सोबरन सिंह भी वहां आ गए। सभी लोग चाय पीने लगे, अचानक रविंद्र सिंह, सोबरन की अचानक तबीयत खराब हो गई। वह बेसुध होकर गिर पड़े।

परिजन जब तक उन्हें संभालते, तब तक 35 वर्षीय शिवनंदन और छह वर्षीय पुत्र शिवांग और पांच वर्षीय दिव्यांश की हालत भी बिगड़ गई।उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। चाय पीने से एक और व्यक्ति बीमार पड़ गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बहू ने गलती से चाय में चीनी की जगह कीटनाशक डाल दिया, जिससे हादसा हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।

Check Also

बेटे के सामने चाकू से पत्नी की बेरहमी से हत्या, कमरे में बंदकर आरोपी पति फरार

बदायूं:  बदायूं के कोतवाली क्षेत्र में किराये के मकान में रह रहे युवक ने बुधवार …