Sunday, September 8, 2024 at 5:24 AM

चुटकियों में आपके चेहरे से पिम्पल्स के निशान हटाएगा ये नुस्खा

पिम्पल होने के कई सारे कारण है जैसे की त्वचा का ऑयली होना, खून साफ़ ना होना, उम्र का प्रभाव आदि.

नारियल तेल और कपूर

एक चम्मच नारियल का तेल ले और इसमें एक कपूर की गोली मिलाएं और इसे अपने चेहरे में आधे घंटे के लिए फिर धो दे. हफ्ते भर के अंदर आपके पिम्पल्स गायब हो जायेगे.

मुल्तानी मिट्टी

नहाने से एक घंटे पहले पूरे चेहरे में मुल्तानी मिट्टी लगायें और फिर नहाते वक्त इसे धो दे, जिससे पिम्पल्स दूर होंगे.

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल को नियमित अपने बालों में लगाने से आपके चेहरे में मौजूद पिम्पल्स दूर हो जायेगे और आपका चेहरा भी खिल उठेगा.

तुलसी और निम्बू

तुलसी के पत्तो को सुखकर इनका पाउडर बनाले और इसमें एक नीम्बू मिलाएं और इसे अपने अपने चेहरे में दस मिनट के लिए लगाये और फिर धो दें.

Check Also

दिष्ट कप केक के साथ पसंदीदा शिक्षक को कहें धन्यवाद, 15 मिनट में खुद करें तैयार

हर साल हम सभी 5 सितंबर के दिन शिक्षक दिवस मनाते हैं। ये दिन उन …