Sunday, November 24, 2024 at 12:49 AM

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इस धाकड़ गेंदबाज ने आईपीएल करियर में पूरे किये 100 विकेट

भारत और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने सोमवार को अपने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) करियर में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं।

इसी के साथ ही वह आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 100 विकेट्स लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इस 32 वर्षीय तेज गेंदबाज ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के घरेलू क्षेत्र में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ आईपीएल 2023 के मैच के दौरान इस मुकाम तक पहुंचे।

हर्षल ने अपने पहले दो ओवरों में 35 रन लुटाए जिसमें मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन ने उन पर हावी रहे। लेकिन अपने आखिरी दो ओवरों में दो विकेट लेकर और केवल 13 रन देकर वापसी की। उन्होंने 81 मैचों में 79 इनिंग्स में 23.23 की औसत और 8.52 की इकॉनमी रेट से 101 विकेट लिए हैं। आईपीएल में उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े 5/27 हैं।

सबसे तेज 100 आईपीएल विकेट्स के मामले में हर्षल ने भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने 81 इनिंग्स में 100 विकेट्स अपने नाम किए थे। वहीं ओवर ऑल की बात करें तो हर्षल दूसरे नम्बर पर हैं।

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …