ब्रिटेन से भारत के लिए जल्द ही अच्छी खबर आ सकती है। ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के रूप में भारतवंशी ऋषि सुनक का नाम लगभग फाइनल माना जा रहा है।नए प्रधानमंत्री पद की रेस में भारतवंशी सांसद ऋषि सुनक का सितारा बुलंद दिखाई दे रहा है। लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद सुनक की मजबूत दावेदारी से इस बार ब्रिटेन में ‘ये दिवाली भारत वाली’ की गूंज है।
45 दिन पहले हुए चुनाव में सुनक को कंजरवेटिव पार्टी के स्थायी सदस्यों की वोटिंग में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब सुनक का पलड़ा भारी है। आज ही ऋषि सुनक की ताजपोशी का ऐलान हो जाएगा।
ब्रिटेन के इतिहास में यह पहली दफा होगा जब कोई भारतीय मूल का शख्स यूके की सत्ता संभालेगा। आलम ये है कि पूर्व PM जॉनसन ने बैकडोर से सुनक को नंबर-2 का ऑफर दिया है, लेकिन सुनक कैंप का कहना है कि जब वे पहले भी वित्तमंत्री के रूप में रह चुके हैं तो इस ऑफर को स्वीकार क्यों करें। सुनक खुद ही प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल होंगे।