Wednesday, April 24, 2024 at 4:04 PM

रणजी ट्रॉफी में 24 साल के इस खिलाड़ी ने खीचा BCCI का ध्यान, Team india में जल्द मिलेगी जगह

आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में खेलकर कई क्रिकेटर्स ने टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है. इस समय घरेलू क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेला जा रहा है. बीसीसीआई के एक सूत्र की मानें तो सरफराज का डैब्यू करवाने के लिए विशेष योजना बनाई जा रही है।इस मैच में 24 साल के एक खिलाड़ी की हर जगह चर्चा हो रही है. इस खिलाड़ी को जल्द टीम इंडिया में एंट्री मिल सकती है.

सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं. इस सीजन उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक उन्हें बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है.सरफराज खान ने रणजी के पिछले सीजन में भी शानदार फॉर्म दिखाई थी। उन्होंने इस फॉर्म को इस सीजन में भी बरकरार रखा है। उन्होंने 8 पारियों में 153.66 की असाधारण औसत से 922 रन बनाए हैं।

इससे पहले उन्होंने 2019-20 रणजी सीजन में छह मैचों में 154.66 की औसत से 928 रन बनाए थे।’सरफराज की अनदेखी करना असंभव है. उनका प्रदर्शन उनकी क्षमता के बारे में बता रहा है. वह टीम में निश्चित होगा जब चयनकर्ता बांग्लादेश टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम को चुनेंगे.’

Check Also

अब आर-पार के मूड में आया डब्ल्यूएफआई, खेल मंत्रालय के निलंबन नहीं हटाने पर लेगा यह अहम फैसला

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। डब्ल्यूएफआई ने …