Thursday, April 18, 2024 at 6:25 AM

शरीर को डिटॉक्स करने में बेहद कारगर है ये चीजें जरुर करें इनका सेवन

सही आहार खाना ही स्वस्थ शरीर का राज नहीं है, बल्कि शरीर को डिटॉक्स करना भी बहुत आवश्यक है. जब हमारी बॉडी में विषैले पदार्थ जमा रहेत हैं, तो शरीर में अंदरूनी ग्लो नहीं आ पाता है.

इसके लिए जरूरी है कि शरीर से जितनी गंदगी बाहर निकले, उतना ही बेहतर है.  अगर आप सेहतमंद रहना चाहते हैं, तो अपनी डाइट में कुछ फूड्स को शामिल कर सकते हैं. इसके सेवन से आसानी से आपकी बॉडी डिटॉक्स होगी.

बॉडी को डिटॉक्स करने का सबसे बेहतर तरीका है नारियल पानी का सेवन. नारियल पानी में विटामिन-सी और एंटी ऑक्सीडेंट के ढेरों गुण होते हैं, जो शरीर को एनर्जी देने के साथ ही बॉडी को डिटॉक्स करने में मदद करते हैं.

अगर आप बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए किसी ड्रिंक की तलाश में हैं. नींबू विटामिन-सी का एक बेहतरीन स्रोत होता है. इस खट्टे फल में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट गुण शरीर के विषैले पदार्थ को बाहर निकालने में मदद करते हैं.

सभी सब्जियों में से गोभी में अधिक फाइबर मौजूद होता है, जो बॉडी को डिटॉक्स करने में मदद करता है. आप गोभी की सब्जी या फिर सलाद में शामिल करके खा सकते हैं.

Check Also

विटामिन-डी के लिए आवश्यक है सूर्य की रोशनी, तो क्या गर्मियों में भी धूप में रहना जरूरी?

विटामिन-डी की हमारे शरीर को नियमित रूप से जरूरत होती है। ये न सिर्फ हड्डियों …